साहित्य, कला एवं संस्कृति पर केंद्रित सर्जनात्मक एवं शोधपरक सामग्री के एकीकृति प्रस्तुतिकरण एवं नये-पुराने शोधार्थियों, अध्येताओं, लेखकों को सर्जना एवं शोध के नवीन अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्वाभास (Poorvabhas) की परिकल्पना की गई है। यह हिंदी में प्रकाशित होने वाली एक ऑनलाइन (Online), पूर्व समीक्षित/ पियर-रिव्यूड (Peer-reviewed), रचनात्मक लेखन (Creative Writings) एवं शोध (Research) पत्रिका है।
Archive