पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

रविवार, 16 जनवरी 2011

मुरादाबाद के कुछ गज़लकार


मुरादाबाद के कुछ गज़लकार
ग़ज़ल में-

मंसूर उस्मानी  

जन्म:  01 मार्च 1954

कृतियाँ: मैंने कहा , जुस्तुजू, ग़ज़ल की ख़ुशबू

प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित 

संपर्क:  नजमा हाउस, बारादरी, निकट मजार शरीफ, मुरादाबाद (उ०प्र०), भारत

सम्पर्कभाष सं०: 09897189671

पत्थर के ज़माने वाले 
                                                                                                                   
एक गिरते हुए राही को उठाने वाले 
अब वो इंसान कहां पहले ज़माने वाले 

हमसे वाबस्ता है हरदौर की तारीखे-जुनूं
कहाँ हैं हर दौर को आईना दिखाने वाले 

बहते दरिया की रवानी से उलझना क्या है?
नक्श पत्थर पे बनाते हैं बनाने वाले

ख़ार तो ख़ार हैं, फूलों को मसल देते हैं 
आज के लोग हैं पत्थर के ज़माने वाले 

नकहतें तेरी जवानी को दुआ देती हैं
मौसमे-गुल की तरह बाम पे आने वाले 

हमसे पूछे कोई रातों की हक़ीक़त 'मंसूर'
हम हैं पलकों पे सितारों को सजाने वाले

ओंकार सिंह 'ओंकार'

जन्म: 1 मार्च 1950

कृति:  संसार हमारा है (ग़ज़ल-संग्रह) 

प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित 

संपर्क: 1B/241, बुद्धिविहार, आवास विकास, मुरादाबाद-244001 (उ०प्र०)

सम्पर्कभाष सं०: 09997505734

ज़िंदगी  

इस तरह ज़िन्दगी है सितमगार के लिए 
तिनका हो जैसे कोई भी तलवार के लिए 

महफूज़ आज अपने ही घर में कोई नहीं 
जो कुछ हिफाज़तें हैं वो सरदार के लिए 

मजबूरियां ग़रीब की उनसे कहेगा कौन 
अख़वार भी है आज तो ज़रदार के लिए 

है भूख अब कहीं, तो हैं लाचारियां कहीं 
दुनियां की मुश्किलात हैं नादार के लिए 

जिस्मों से खेलतीं है तो ज़रदार की हवस 
मुफ़लिस की आबरू है तो बाज़ार के लिए 

इक जुम्बिशे-निगाह तेरी चारासाज़े-वक़्त 
होगी हयाते-नौ  तेरे बीमार के लिए 

फ़िरका-परस्तियां तो नहीं हैं सरे-जहां 
'ओंकार' एक साहिबे-किरदार के लिए 


मीना  नक़वी 

जन्म:  20 मई 1955

कृतियाँ: सायबान, दर्द पतझड़ का, बादवान, किरचियाँ दर्द की 

प्रकाशन: विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित 

संपर्क:  मीना नर्सिंग होम, अगवानपुर, मुरादाबाद (उ०प्र०), भारत

सम्पर्कभाष सं०: 05912511211

शीशा-ए-दिल 
                                                                                                                   
शीशा-ए-दिल से नहीं आहो फुगाँ से निकलीं 
किरचियाँ दर्द की निकलीं तो कहाँ से निकलीं 

दर बदर फिरने का फिर हो गया ख़तरा लाहक़ 
चंद परछाइयां जब खाली मकाँ से निकलीं 

आ गया तीरा शबी में जो हमें तेरा ख़्याल
यूँ लगा रौशनियाँ वादी-ए-जाँ से निकलीं 

तुझ को देखा तो बहारों पे जवानी छाई 
मुद्दतों बाद तमन्नाएँ खिज़ां से निकलीं 

जाने क्या कह गई एक सर्द निगाही तेरी 
सारी ख़ुशफेहमियाँ चाहत के गुमाँ से निकलीं 

जब सुनी 'मीना' गुलाबों के महकने की ख़बर
ख़ुश्बूएँ हंसती हुई शहर-ए-अमाँ से निकलीं 

कृष्ण कुमार 'नाज़'

जन्म: 10 जनवरी 1961

कृतियाँ: इक्कीसवीं सदी के लिए (ग़ज़ल-संग्रह), गुनगुनी धूप (ग़ज़ल-संग्रह), मन की सतह पर (गीत-संग्रह), जीवन के परिदृश्य (नाटक-संग्रह)

प्रकाशन : विभिन्न समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित 

संपर्क: सी-130, हिमगिरि कालोनी, काँठ रोड, मुरादाबाद-244 001 उत्तरप्रदेश, भारत

सम्पर्कभाष सं०: 09927376877

हक़ीक़त भी कहानी भी 


वफ़ा भी, प्यार भी, नफ़रत भी, बदगुमानी भी
है सबकी तह में हक़ीक़त भी कहानी भी 

जलो तो यूँ कि हर इक सिम्त रोशनी हो जाय 
बूझो तो यूँ कि न बाक़ी रहे निशानी भी 

ये ज़िन्दगी है कि शतरंज की कोई बाज़ी
ज़रा-सी चूक से पड़ती है मात खानी भी 

किसी की जीत का मतलब हुआ किसी की हार
बड़ा अजीब तमाशा है ज़िन्दगानी भी 

उन आंसुओ का समंदर है मेरी आँखों में
जिन आंसुओं में है ठहराव भी, रवानी भी  

दवा की फैंकी हुई ख़ाली शीशियों की तरह
है रास्तों की अमानत मेरी कहानी भी 

महानगर है ये, सब कुछ यहां पे मुमकिन है 
यहां बुढ़ापे-सी लगती है नौजवानी भी 

हैं चंद रोज़ के मेहमान हम सभी ऐ 'नाज़'
हमीं को करनी है ख़ुद अपनी मेज़बानी भी 

Moradabad Ke Kuchh Gazalkar- Abnish Singh Chauhan

2 टिप्‍पणियां:

  1. मुरादाबाद के कुछ गज़लकारों की सुन्दर गज़लों के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. उन आंसुओ का समंदर है मेरी आँखों में
    जिन आंसुओं में है ठहराव भी, रवानी भी

    Wonderful !

    .

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: