पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

बुधवार, 3 अक्तूबर 2012

आयकर कार्यालय में कवि सम्मेलन


मुरादाबाद: शुक्रवार (दिनांक २८ सितम्बर, २०१२) को हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आयकर कार्यालय में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया। पर्यावरण मित्र समिति के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मलेन में शहर के कई कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करके समा बांधा।

सम्मलेन में डॉ. महेश दिवाकर, फक्कड़ मुरादाबादी, पूनम बंसल, प्रेमवती उपाध्याय, कृष्ण कुमार नाज़, योगेन्द्र वर्मा व्योम, जिया जमीर, अवनीश सिंह चौहान आदि ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं आयकर विभाग के कवियों ने भी रचनाएँ पढ़कर उपस्थित साहित्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आयकर आयुक्त डॉ. रमेश कुमार और अध्यक्षता की माहेश्वर तिवारी जी ने  मंच सञ्चालन  डॉ. अम्बरीश गर्ग ने किया और पर्यावरण समिति के महामंत्री के. के. गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आयकर आयुक्त डॉ. रमेश कुमार और अध्यक्षता की माहेश्वर तिवारी जी ने  मंच सञ्चालन  डॉ. अम्बरीश गर्ग ने किया और पर्यावरण समिति के महामंत्री के. के. गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया 

Ayakar Vibhag mein Kavi Sammelan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: