पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

बुधवार, 25 जनवरी 2023

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पर विविध कार्यक्रम


बरेली : पिछले सप्ताह बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म एवं बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) में संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें छात्र-छात्राओं नें अपने शिक्षकों के साथ मिलकर सड़क-मार्ग को सुरक्षित बनाने एवं यातायात नियमों के प्रति जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 

दोनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा अभियान से सम्बंधित संदेशपरक पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। उन्होंने अपने पोस्टर पर कम शब्दों में नारे लिखकर सार्थक सन्देश दिए। इस प्रतियोगिता में बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म में बीए मास कम्यूनिकेशन की छात्रा वंशिका पटेल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में — परास्नातक स्तर (पीजी लेवल) पर एमएचए की छात्रा करिश्मा कन्नोजिया व नूर फातिमा को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि एमपीएच की छात्रा बाबरा खान व शिखा यादव को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ —   स्नातक स्तर (यूंजी लेवल) पर बीकॉम (ऑनर्स) की छात्रा अक्षिता पाण्डेय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि बीबीए (फाइनेंस एण्ड टेक्सेशन) की छात्रा संस्कृति द्विवेदी व गरिमा वर्मा को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 
 
निबंध लेखन प्रतियोगिता 

विषय केंद्रित निबंध लेखन के माध्यम से दोनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी तार्किक शक्ति का प्रयोग कर "सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा" से सम्बंधित तथ्यों को सशक्त ढंग से प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म में बीए मास कम्यूनिकेशन की छात्रा बरषानी गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में — बीबीए (फाइनेंस एण्ड टेक्सेशन) की छात्रा गरिमा वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि परास्नातक स्तर (पीजी लेवल) पर एमएचए की छात्रा करिश्मा कन्नोजिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
 
रंगोली प्रतियोगिता 

दोनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को केंद्र में रखकर रंगों के माध्यम से आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर  गरिमा वर्मा, संस्कृति द्विवेदी, शिफा इंतज़ार, विष्णु गुप्ता व अक्षिता पाण्डेय के समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि बरषानी गुप्ता, युसरा ज़ैदी, वंशिका पटेल, निमरा खान व प्रियांशी गुप्ता के समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। परास्नातक स्तर (पीजी लेवल) पर मीनल वैश, कोल्लीपारा रम्या साईं,  रवि प्रताप सिंह, सैयद फरहान अली, बाबरा खान व शिखा यादव के समूह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि नूर फातिमा, अनम आफ़ताब, करिश्मा कन्नोजिया, व बलराम सिंह बिष्ट के समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 

जागरूकता सन्देश

इन कार्यक्रमों के माध्यम से चार पहिया या अन्य बड़े वाहनों को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर सड़क पर यात्रा करने, जेब्रा क्रासिग पर पैदल यात्रियों को निकल जाने की प्राथमिकता देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट लगाने, वाहन को संतुलित गति से चलाने, यातायात पुलिस के साथ उचित व्यवहार करने आदि के लिए जागरूक किया गया। कई प्रतिभागी विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में सेल्फी लेकर और संदेशपरक वीडियो क्लिप बनाकर इन्हें सोशल मीडिया में भी शेयर किया है।

मुक्तकंठ से प्रशंसा

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की माननीया कुलपति डॉ लता अग्रवाल, कुलसचिव डॉ एस के ठाकुर और दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ अवनीश सिंह चौहान ने कोर्डिनेटर अतुल बाबू, अंकित यादव, शिवानी सक्सेना, रीना सिंह एवं अश्वनी प्रताप सिंह सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। फोटोग्राफी का कार्य चमन बाबू ने किया।












प्रस्तुति: 
'वंदे ब्रज वसुंधरा' सूक्ति को आत्मसात कर जीवन जीने वाले वृंदावनवासी साहित्यकार डॉ अवनीश सिंह चौहान बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली के मानविकी एवं पत्रकारिता महाविद्यालय में प्रोफेसर और प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

Road Safety Awareness Programs in BIU Collegee of Humanities & Journalism and BIU College of Management. Bareilly International University. Convener: Dr Abnish Singh Chauhan

1 टिप्पणी:

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: