बरेली : गुरुवार 17 अगस्त 2023 को बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म एवं बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) में संयुक्त रूप से ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किये।
आचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह ने महाविद्यालय परिसर में 'ओरिएंटेशन प्रोग्राम' को आयोजित किये जाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस कड़ी में उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को अपना परिचय एवं भविष्य की तैयारियों से सम्बंधित विचार रखने के लिए मंच पर आमंत्रित किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अवनीश सिंह चौहान ने कहा, " अधिगम सतत चलने वाली एक प्रक्रिया है। इसके लिए लगन व ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है।" साथ ही डॉ चौहान ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के महत्व और उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को शैक्षिक प्रणाली तथा परीक्षा नीतियों से भी अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में बीए (मास कम्युनिकेशन), बीकॉम (ऑनर्स) एवं बीबीए (फाइनेंस एण्ड टेक्सेशन) के अर्पित सिंह, गौरांग शर्मा, तान्या सिंह, सलोनी गुप्ता, आर्शी खान, रश्मि सिंह, वंशिका पटेल, बरशानी गुप्ता, युसरा ज़ैदी, प्रियांशी गुप्ता, निमरा खान, अक्षिता पाण्डेय, गरिमा वर्मा, शिफा इंतज़ार, विष्णु गुप्ता आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की माननीया कुलपति डॉ लता अग्रवाल एवं कुलसचिव डॉ एस के ठाकुर ने उक्त महाविद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। फोटोग्राफी का कार्य प्रवीण कुमार व चमन बाबू ने किया। कार्यक्रम का समापन सहायक आचार्य अतुल बाबू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
Orientation Programme (Aug 17, 2023) in BIU Collegee of Humanities & Journalism and BIU College of Management, Bareilly International University.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: