पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

रविवार, 5 मई 2024

छात्र-छात्राओं ने मनाया 'फ्रेशर्स डे'


बरेली : 
'बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म' एवं 'बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट' (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) में संयुक्त रूप से  शनिवार (मई 04, 2024) को बी.ए (मास कम्यूनिकेशन), बीबीए (फाइनेंस एण्ड टेक्सेशन) एवं बी.कॉम (ऑनर्स) के नए छात्र-छात्राओं के लिए 'फ्रेशर्स डे' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इन पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की ओर से किया गया था।

उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ मोनिका एवं श्वेता शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की वंदना— "हे शारदे माँ, हे शारदे माँ / अज्ञानता से हमें तार दे माँ" से हुआ। मुख्य अतिथि प्रो संजीव कुमार माहेश्वरी, कोर्डिनेटर— NAAC, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए। प्राचार्य डॉ अवनीश सिंह चौहान ने कहा कि अच्छा नागरिक बनने के लिए विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।

गीत-प्रस्तुति
बी.ए (मास कम्यूनिकेशन), प्रथम वर्ष की दो छात्राओं— तान्या सिंह एवं सलोनी गुप्ता ने फ़िल्मी गीतों को अपना स्वर देकर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। इसमें तान्या सिंह को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

नृत्य-प्रस्तुति  
बी.ए (मास कम्यूनिकेशन), प्रथम वर्ष, की तीन छात्राओं— यांका गंगवार, तान्या सिंह एवं सलोनी गुप्ता तथा बी.कॉम (ऑनर्स) की दो छात्राओं—  रूबी नूर व ज़मज़म फातमा लुत्फी ने नृत्य कर शमां बाँध दिया। इस अवसर पर बी.ए (मास कम्यूनिकेशन) तथा बीबीए (फाइनेंस एण्ड टेक्सेशन) के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों—  बरषानी गुप्ता, युसरा ज़ैदी, वंशिका पटेल, गरिमा वर्मा व शिफा इंतज़ार ने भी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसमें रूबी नूर, सलोनी गुप्ता व यांका गंगवार को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

रैम्प-वाक  
इसमें यांका गंगवार, तान्या सिंह, सलोनी गुप्ता, बरषानी गुप्ता, युसरा ज़ैदी, वंशिका पटेल, रूबी नूर, ज़मज़म फातमा लुत्फी, अक्षिता पाण्डेय, प्रियांशी गुप्ता, निमरा खान, गरिमा वर्मा व शिफा इंतज़ार आदि ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।  इसमें "बरषानी गुप्ता, युसरा ज़ैदी व वंशिका पटेल"; "अक्षिता पाण्डेय, प्रियांशी गुप्ता व निमरा खान"; "गरिमा वर्मा व शिफा इंतज़ार" को संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।

मंच-सञ्चालन
मंच-सञ्चालन करने के लिए विकास पटेल को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया।


विभिन्न विधाओं में विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर तान्या सिंह को 'मिस्टर फ्रेशर' और ज़मज़म फातमा लुत्फी को 'मिस फ्रेशर' का ख़िताब दिया गया। तदुपरांत 'डांस फ्लोर' को सभी के आनंद के लिए खोल दिया गया। अंत में सभी विद्यार्थियों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया।

मुक्तकंठ से प्रशंसा
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की माननीया कुलपति डॉ लता अग्रवाल, कुलसचिव डॉ एस के ठाकुर और दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्य/ डीन डॉ अवनीश सिंह चौहान ने अतुल बाबू, शिवांशु अग्निहोत्री, मोनिका, श्वेता सिंह, शालिनी सिंह, चमन बाबू, प्रवीण कुमार, चमन कुमार, सुनील कुमार और छात्र संयोजक विष्णु गुप्ता, बरषानी गुप्ता एवं वंशिका पटेल सहित सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। 










समाचार प्रस्तुति : 
'वंदे ब्रज वसुंधरा' सूक्ति को आत्मसात कर जीवन जीने वाले वृंदावनवासी डॉ अवनीश सिंह चौहान (जन्म 4 जून, 1979) का नाम वेब पर हिंदी नवगीत की स्थापना करने वालों में शुमार है। वर्तमान में वे बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली के मानविकी एवं पत्रकारिता महाविद्यालय में प्रोफेसर और प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

Freshers' Day Celebration in BIUCHJ & BIUCM, Bareilly International University

1 टिप्पणी:

  1. कार्यक्रम की झलकियाँ देखकर मन प्रसन्न हो गया।आज के होनहार विद्यार्थीगण कल देश का गौरव होंगे।यह सब आप के सद्प्रयत्नों का फलागम है।

    - वीरेन्द्र आस्तिक

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: