पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

बुधवार, 5 जून 2024

'डिसिप्लिन स्पेसफिक ट्रेनिंग प्रोग्राम' हेतु अवनीश सिंह चौहान का चयन

डॉ.अवनीश सिंह चौहान

बरेली : आईकेएस डिवीजन, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संघटक महाविद्यालय— 'बीआईयू कॉलेज ऑफ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज़्म' में आचार्य व अध्यक्ष (अंग्रेजी विभाग) एवं प्राचार्य के पद पर कार्यरत डॉ अवनीश सिंह चौहान को 'स्टेज-3 ट्रेनिंग प्रोग्राम' के लिए चयन कर लिया गया है।

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग की उप-सचिव डॉ शालिनी ने डॉ अवनीश को भेजे गए ईमेल में बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा पर केंद्रित इस 'डिसिप्लिन स्पेसफिक ट्रेनिंग प्रोग्राम' (DSTP) को वसंत कॉलेज फॉर वीमेन, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी में 24 जून से 27 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय केन्द्रित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु चयनित होने पर डॉ चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपने पूजनीय पिताश्री, माताश्री, गुरुजनों सहित बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की माननीया कुलपति डॉ लता अग्रवाल, कुल सचिव डॉ एस के ठाकुर, विश्विद्यालय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजीव कुमार माहेश्वरी, डॉ अतुल सिंघल, श्री संचित अग्रवाल, विश्विद्यालय में कार्यरत अन्य प्राचार्यों, आचार्यों, छात्र-छात्राओं आदि का आभार व्यक्त किया। 

Stage - 3

अमृत विचार, बरेली संस्करण, पृष्ठ 5, जून 5, 2024

Stage - 2
अमृत विचार, बरेली संस्करण, फरवरी 21, 2024 
के पृष्ठ 5 पर प्रकाशित


समाचार प्रस्तुति :
ओम चौहान सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार में बीएएलएलबी  पाठ्यक्रम के छात्र हैं। 

Keep Reading in English: CLICK

2 टिप्‍पणियां:

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: