पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2011

अखिल भारतीय साहित्य कला मंच : 25 वाँ वार्षिक साहित्य समारोह

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष
डॉ महेश दिवाकर

मुरादाबाद. अखिल भारतीय साहित्य कला मंच की ओर से 25 वाँ वार्षिक साहित्य समारोह 16 अक्टूवर, 2011 को शहनाई मण्डप, मुरादाबाद, उ.प्र. में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम मे डॉ आरिफ नजीर (अलीगढ़), डॉ नवीनचन्द्र लोहानी (मेरठ), डॉ बालशौरी रेड्डी (चेन्नई), डॉ मीना सोनी (झारसुकुड़), डॉ रत्नाकर पाण्डेय (दिल्ली), डॉ बलदेव वंशी (फरीदाबाद), डॉ ओमीश पारूथी (सोनीपत), डॉ मोहन सपरा, (जालंधर), डॉ कमलकिशोर गोयनका, (नई दिल्ली), डॉ विद्या बिन्दु सिहँ (लखनऊ), डॉ चमनलाल सप्रू, (जम्मू कश्मीर), डॉ टी.बी. प्रभाशंकर प्रेमी, (बेंगलूर), डॉ मिलनरानी जमातिया (त्रिपुरा), सुश्री सीमा देव वर्मा (त्रिपुरा), श्री राजकुमार सचान होरी (आजमगढ़), डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ (गोधरा), डॉ ओमी जोशी (गुना), डॉ एम.पी. कमल (गाजियाबाद), डॉ. शिवशंकर यजुर्वेदी (बरेली), डॉ. राजेन्द्र सोनवड़े अक्षत (महाराष्ट्र), डॉ. ज्ञानेश दत्त हरित (मेरठ), डॉ. मीना नकवी (मुरादाबाद), श्री मनुस्वामी (मुजफ्फरनगर) को सम्मानित किया जायेगा।

सम्मान के साथ अनेक पुस्तकों का लोकार्पण एवं कवि गोष्ठी भी आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेश दिवाकर द्वारा किया गया है। आप सभी  सादर आमंत्रित हैं।

Akhil Bharteey Sahitya Kala Manch

2 टिप्‍पणियां:

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: