पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

रविवार, 13 जनवरी 2013

त्रिलोक सिंह ठकुरेला को 'राष्ट्रीय साहित्य गौरव ' सम्मान


बस्ती: 24.12.2012. साहित्यकार एवं इंजीनियर त्रिलोक सिंह ठकुरेला को उनके साहित्यिक योगदान के लिए निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान ,बस्ती ( उ .प्र .) द्वारा 'राष्ट्रीय साहित्य गौरव 'सम्मान से सम्मानित किया गया है । सत्येन्द्र गेस्ट हाउस में आयोजित भव्य समारोह में त्रिलोक सिंह ठकुरेला को बस्ती मंडल आयुक्त सुशील कुमार ,वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र परदेसी एवं निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष डॉ .रामकृष्ण लाल 'जगमग ' द्वारा शाल , स्मृति-चिन्ह एवं सम्मान -पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रान्तों से आये अनेक साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया .कार्यक्रम में 'हिंदी की दशा एवं दिशा ' विषय पर आयोजित गोष्ठी पर पंजाब केसरी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी एवं कथाकार बलराम सैनी तथा हरियाणा लोक साहित्य के अध्येता तथा छायाकार ओमप्रकाश कादयान ने अपने विचार व्यक्त किये ।अन्तिम चरण में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मलेन में उपस्थित कवियों ने काव्य-पाठ करके श्रॊताओ को मन्त्र -मुग्ध कर दिया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: