पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

सोमवार, 21 अक्तूबर 2013

विधान केसरी की प्रेस यूनिट का उदघाटन एवं सम्मान समारोह


मुरादाबाद। "विधान केसरी के उदघाटन कार्यक्रम को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि विधान केसरी पत्रकारिता के मापदन्डों का ध्यान रखकर देशभर में नाम रोशन करेगा तथा गरीबों-मजलूमों की आवाज बनेगा।" यह बात विधान केसरी यूनिट के उदघाटन समारोह में पधारे दक्षिण काली सिद्धपीठ के महामण्डलेश्वर ब्रह्मचारी स्वामी कैलाशानन्द जी ने कही। साथ ही स्वामी जी ने सम्पादक विनेश ठाकुर द्वारा अपनी मां श्रीमति लीलावती द्वारा प्रेस का उदघाटन कराने पर बधाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामीजी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके किया। तदुपरांत मुख्य अतिथि श्रीमति लीलावती के साथ स्वामीजी ने विधान केसरी यूनिट का फीता काटकर उदघाटन किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने विधान केसरी की प्रशंसा की और गांव से निकलकर मुरादाबाद तक पहुंचने पर सम्पादक को बधाई दी। पर्यटन मंत्री मूलचन्द चौहान ने कहा कि विधान केसरी पत्रकारिता के मापदन्डों पर चलकर लगातार तरक्की कर रहा है, जोकि देश की प्रिन्ट मीडिया में एक अलग पहचान बनाने का काम करेगा। स्टाम्प एवं न्यायलय शुल्क मंत्री मनोज पारस ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मेरी विधान सभा क्षेत्र नगीना के गांव भरेकी निवासी विनेश ठाकुर ने विधान केसरी को संयुक्त परिवार के बल पर यहां तक पहुंचा दिया।
स्वामी जी के प्रमुख सचिव सपा नेता डीपी यादव ने विधान केसरी के सम्पादक को बधाई दी और हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अतिथि प्रथमा बैंक के चेयरमैन बीके पंडित ने भी विधान केसरी के उज्जवल भविष्य की कामना की और विधान केसरी ग्रुप की ओर से पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

तदुपरांत दैनिक समाचार पत्र विधान केसरी की ओर से शहर मुरादाबाद के महत्वपूर्ण साहित्यकारों एवं शिक्षाविदों को सृजन सम्मान- 2013 से विभूषित किया गया। सम्मानित रचनाकार हैं: सर्वश्री डॉ महेश दिवाकर, आनंद कुमार गौरव, राजीव सक्सेना, डॉ अम्बरीष कुमार, अशोक विश्नोई, शिशुपाल मधुकर, रघुराज सिंह निश्चल, उदयप्रकाश सक्सेना अस्त, जितेन्द्र जौली, शरर हसनपुरी और शिक्षाविद : डॉ ए के गुप्ता, डॉ बी के सिंह, प्रो दीपक शर्मा, डॉ कृष्ण कुमार मिश्रा, डॉ सत्यवीर सिंह चौहान एवं राजीव शर्मा  साथ ही विधान केसरी के साहित्य सम्पादक डॉ अवनीश सिंह चौहान और समाज सेवा हेतु श्री अरविन्द गोयल को सम्मानित किया गया। साहित्यकारों के छाया चित्र:


















शिक्षाविदों के छाया चित्र:
 
 
 
 
 
 

इस अवसर पर स्वामी जी ने मंच पर मौजूद मंत्री मनोज पारस, सपा नेता डीपी यादव, जिलाध्यक्ष मनमोहन सैनी, सपा नेता विनोद गुम्बर, एमएलसी सुबोध पारासर आदि की खुलेमन से प्रशंसा की।  उनके साथ पर्यटन मंत्री मूलचन्द चौहान, राज्य मंत्री नईमुलहसन, विधायक हाजी युसूफ अंसारी, नहटौर विधायक ओमकुमार पूर्व विधायक नजीबाबाद शीशराम सिंह, एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, बसपा कोर्डिनेटर डॉ. संजीव लाल, पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि, प्रथमा बैंक के चेयरमैन बीके पन्डित, टीएमयू के ग्रुप चासंलर मनीष जैन तथा उनके प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सुल्तानपुर के पूर्व सांसद श्री ताहिर अली, नगीना के सपा नेता सुल्तान अहमद, दर्जा राज्यमंत्री हाजी इकराम कुरैशी, गौरव भडाना, मेहन्दी हसन, सपा नेता राहुल ठाकुर, संजीव यादव, पार्षद कृष्ण कुमार काले, परियोजना अधिकारी डूंडा श्री बीके सैनी, एसडीएम सदर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसपी सीटी महेन्द्र यादव, सीओ कटघर राकेश कुमार आदि ने भाग लिया। तथा पत्रकारों में सुधीर मिश्रा, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, सुनील वर्मा, राकेश कुमार, राजीव कुमार,  एन आर रहमान, फसीऊर्रहमान बेग, पूर्वी, सन्तोष कुमार, एसपी चौहान, मौ. यासीन, अविनाश कुमार, नानू अब्बासी, मकसूद अहमद, विधान केसरी से सब एडिटर मंजेश ठाकुर, जीएम सनेश ठाकुर, राहुल ठाकुर, हाजी इकराम उर्फ भैय्या जी, अरूण ठाकुर, अनुज ठाकुर, संदीप वर्मा, नदीम उद्दीन, सूरज ठाकुर, सुनील दिवाकर, दीपक शर्मा, सुनील प्रजापति, इरशाद खां, मौ. गुफरान, मौ. आरिफ, राहुल कुमार, शुएब सिद्दकी, राजीव कुमार, श्याम कुमार, सतीश त्यागी, अमित त्यागी, नीरज तिवारी, शहजाद अख्तर, आसिफ अंसारी, मौ. अंजार, आसिफ अली इदरीसी, रामानन्द सागर, अकील अहमद, अवधेश शर्मा, मुनीर आलम, दीपक चन्द्रा, गौतम कुमार, उस्मान जैदी, आर्यन कुमार, सुनील कुमार, सागर शर्मा, अरूण गुप्ता, अनिल कुमार, वीरभान सिंह, हरीश कुमार, रवि राजपूत, कामिल अहमद, जरीस मलिक, पीयूष प्रधान, सुरेश ठाकुर, मनीषा शर्मा, मनीषा सिंह, प्रदीप मिश्रा, मनीश ठाकुर, शुभम ठाकुर, कर्मवीर, मनोज आदि उपस्थित रहे

www.vidhankesari.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: