बरेली (June 22, 2023) : बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म एवं बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) में संयुक्त रूप से 'लक्ष्य निर्धारण' विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार माहेश्वरी (डायरेक्टर, आईबीएसटी, एसआरएमयू) ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण करने की कला सिखायी।
कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ अवनीश सिंह चौहान ने प्रोफेसर माहेश्वरी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "प्रोफेसर माहेश्वरी एक आदर्श शिक्षक, कुशल प्रशासक एवं उम्दा मनुष्य हैं। उनके मार्गदर्शन से निश्चित ही हम सब लाभान्वित होंगे।" तदुपरांत अपने उद्बोधन में डॉ माहेश्वरी ने कहा, "जीवन में कुछ भी पाना हो तो उसके लिए उद्यम करना पड़ता है। यानी कि 'डू एण्ड अचीव इट'। इसलिए अपनी बहुआयामी सोच को विकसित करिये, उद्यमशील बनिए, समय का प्रबंधन करिये और लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहिये।"
इस अवसर पर दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक- डॉ सुनील कुमार सिंह, शिवानी सक्सेना, रीना सिंह, पूजा गंगवार, मोनिका सहित तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अतुल बाबू ने किया। फोटोग्राफी का कार्य चमन बाबू व प्रवीण कुमार ने किया।
Guest Lecture on Goal Setting (June 22, 2023) in BIU Collegee of Humanities & Journalism and BIU College of Management, Bareilly International University. Convener: Dr Abnish Singh Chauhan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: