पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

मंगलवार, 13 अगस्त 2013

शंकर दयाल सिंह जन भाषा सम्मान के लिए नामांकन प्रक्रिया

स्व. डा. शंकर दयाल सिंह

गाज़ियाबाद: डा० शंकर दयाल सिंह जन भाषा सम्मान २०१३ के लिए नामांकन प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. नामांकन-पत्र पारिजात की वेब साईट (www.parijat.co.in) पर उबलब्ध है. पूर्ण तौर पर भरे हुए नामांकन-पत्र सचिव, डा० शंकर दयाल सिंह जन भाषा सम्मान समिति, 1402 त्रिशूल, कौशाम्बी, गाजियाबाद – 201010 पर १५ नवम्बर २०१३ तक भेजे जा सकते हैं. इस तिथि के बाद आने वाले नामांकन-पत्रों पर विचार नहीं किया जा सकेगा. नामांकन सादे कागज़ या लैटर पैड पर भी भेजे जा सकते हैं. 

कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था जो कम से कम तीन वर्षों से हिन्दी भाषा के विकास में संलग्न हो, इस सम्मान के योग्य समझा जायेगा. हिन्दी भाषा के विकास का अर्थ उसके प्रचार-प्रसार के अलावा उसे लोकप्रिय, वैज्ञानिक एवं अर्थवान बनाने की दिशा में किया गया कोई भी प्रयास माना जाएगा, चाहे उसका माध्यम साहित्य, सिनेमा, नाटक, शोध, शिक्षण, प्रकाशन प्रशासन या कुछ और रहा हो. 

यदि इस वर्ष किसी भी नामित व्यक्ति या संस्था को डा० शंकर दयाल सिंह जन भाषा सम्मान के योग्य नहीं पाया गया तो इसे अगले वर्ष के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा और यह चयन प्रक्रिया किसी अदालत के दायरे से बाहर होगी. सम्मान के लिए चयनित व्यक्ति अथवा संस्था को २७ दिसम्बर २०१३ को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में एक लाख रूपये नगद और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया जाएगा. 

प्रथम डा० शंकर दयाल सिंह जन भाषा सम्मान पिछले वर्ष डा० शंकर दयाल सिंह की ७५ वीं जयंती पर आयोजित शंकर अमृत महोत्सव में लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार के हाथों अमेरिका की संस्था अंतरराष्ट्रीय हिन्दी समिति को दिया गया था. 


नामांकन-पत्र:


आपका नाम:

आपकी संस्था का नाम:

आपका पदनाम:

आपका पता:

आपका फोन नंबर:

आपका ई-मेल:

आप जिस व्यक्ति या संस्था को नामित करना चाहते हैं, उसका नाम:

नामित व्यक्ति या संस्था का पता:

नामित व्यक्ति या संस्था की वेब-साईट:

आप इस व्यक्ति या संस्था को डा0 शंकर दयाल सिंह जनभाषा सम्मान का अधिकारी क्यों मानते हैं?

दिनांक:      मुहर एवं हस्ताक्षर:

संलग्नक; (1) (2)

संपर्क: 

रंजन कुमार सिंह
सचिव
डा० शंकर दयाल सिंह जनभाषा सम्मान समिति
1402 Trishul, Kaushambi
Ghaziabad - 201010

Dr Shankar Dayal Singh Jan Bhasha Samman

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: