पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान 2019


भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित विनायक विद्यापीठ परिसर में “हम सब साथ साथ” के बैनर तले 'सातवाँ सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन: प्रतिभा प्रदर्शन एवं सम्मान समारोह 2019' का आयोजन 24 और 25 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस आयोजन में 'समाज में भाईचारा और विश्वबंधुत्व की भावना के विकास में सोशल मीडिया की भूमिका' विषय पर एक परिचर्चा भी राखी गयी, जिसमें आगंतुक विद्वानों ने अपने विचार रखे। 

इस सम्मान समारोह में चर्चित बालसाहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' को बालसाहित्य में विशेष योगदान के लिए 'विशिष्ट प्रतिभा सम्मान 2019'  से अलंकृत किया गया। उन्हें यह सम्मान 'हम सब साथ साथ' के राष्ट्रीय संयोजक श्री किशोर श्रीवास्तव, वीर रस के लब्धप्रतिष्ठित कवि योगेंद्र शर्मा, समाजसेवी विनोद बब्बर और नामचीन साहित्यकार डॉ प्रीति समकित सुराना के कर-कमलों से प्राप्त हुआ। 

इस कार्यक्रम में देश-विदेश के जाने माने प्रतिभावान कलाकारों ने हिस्सा लिया। नेपाल से अंजलि पटेल,  अमेरिका-शिकागों से रेडियो प्रतिनिधि विशाल पांडेय, फिजी से स्वेता चौधरी सहित पूरे देश से पधारे हुए  कला, साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अनेक प्रतिभा-संपन्न साथियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Omprakash Kshatriya 'Prakash' ko 'Vishisht Pratibha Samman 2019'

1 टिप्पणी:

  1. બહું સરસ અભિનંદન, મન પસંદ ભાષા માં ઉમદા જાણકારી મળી રહે છે, ખૂબ સુંદર છે, ફરી એકવાર અભિનંદન

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: