पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

सफाई कर्मचारी सुरेश कुमार हुए सम्मानित

 


बरेली : बुधवार 19 अप्रैल 2023 को बीआईयू कॉलेज ऑफ़ ह्यूमनिटीज एण्ड जर्नलिज्म एवं बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) में संयुक्त रूप से 'सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया, जिसमें माँ सरस्वती को नमन करते हुए प्राचार्य डॉ अवनीश सिंह चौहान एवं आचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह, अतुल बाबू, शिवानी सक्सेना, रीना सिंह एवं पूजा गंगवार द्वारा कॉलेज के सफाई कर्मचारी श्री सुरेश कुमार को उनके द्वारा प्रदत्त सेवाओं के लिए प्रशस्ति-पत्र  भेंट कर सम्मानित किया गया।

अपने उद्बोधन में डॉ अवनीश सिंह चौहान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आचर्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "सुरेश जी अच्छे और सच्चे हृदय के व्यक्ति हैं।  वे अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठां से करते हैं। सर्वसम्मति से आज जो संम्मान उन्हें दिया गया है, वह निश्चय ही प्रेरणाप्रद है।"


इस अवसर पर विष्णु गुप्ता, सृष्टि शुक्ला, अनम आफ़ताब, नूर फातिमा, अक्षिता पाण्डेय, संस्कृति द्विवेदी, गरिमा वर्मा, शिफा इंतज़ार आदि विद्यार्थियों ने भी सुरेश जी को बधाई दीं और उनके साथ फोटो खिचवाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। फोटोग्राफी प्रवीण कुमार और चमन बाबू ने की; जबकि सहायक आचार्य अतुल बाबू ने आभार-अभिव्यक्ति की।  

अमृत विचार, बरेली, गुरुवार, 20 अप्रैल 2023, पृ 4


प्रस्तुति: 
'वंदे ब्रज वसुंधरा' सूक्ति को आत्मसात कर जीवन जीने वाले वृंदावनवासी साहित्यकार डॉ अवनीश सिंह चौहान बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली के मानविकी एवं पत्रकारिता महाविद्यालय में प्रोफेसर और प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

'Appreciation Certificate' presented to Mr Suresh Kumar in BIUCHJ & BIUCM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: