पूर्वाभास (www.poorvabhas.in) पर आपका हार्दिक स्वागत है। 11 अक्टूबर 2010 को वरद चतुर्थी/ ललित पंचमी की पावन तिथि पर साहित्य, कला एवं संस्कृति की पत्रिका— पूर्वाभास की यात्रा इंटरनेट पर प्रारम्भ हुई थी। 2012 में पूर्वाभास को मिशीगन-अमेरिका स्थित 'द थिंक क्लब' द्वारा 'बुक ऑफ़ द यीअर अवार्ड' प्रदान किया गया। इस हेतु सुधी पाठकों और साथी रचनाकारों का ह्रदय से आभार।

बुधवार, 25 दिसंबर 2013

किशोर श्रीवास्तव कृत खरी-खरी के 28 वर्ष

 







किशोर श्रीवास्तव कृत जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी ‘खरी-खरी’ ने इस माह अपने प्रदर्शन के 28 वर्ष पूरे कर लिये हैं। इस प्रदर्शनी का पहला आयोजन दिल्ली दूरदर्शन ज्ञानदीप मंडल की झांसी शाखा द्वारा झांसी में किया गया था तब से ले कर अब तक विभिन्न संस्थाओं सरकारी कार्यालयों एवं स्कूलों आदि के द्वारा झांसी व दिल्ली सहित इसके सौ से भी अधिक प्रदर्शन आगरा, मथुरा, खुर्जा, ललितपुर, उरई, देवबंद, जबलपुर, अंबाला, गाजियाबाद, शिलांग, बेलगाम, गोवा, सोलन, पुरी, डलहौजी, साहिबाबाद, हिम्मतनगर, भरतपुर, बिजनौर व नांदेड़ आदि विभिन्न जिलों में संपन्न हो चुके हैं। यह प्रदर्शनी कार्टून, छोटी कविताओं, स्लोगनों एवं लघुकथाओं के माध्यम से राष्ट्रभाषा और सामाजिक, सांप्रदायिक सद्भाव के प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न सामाजिक विसंगतियो पर कुठाराघात के मद्देनज़र वर्ष 1984-85 में तैयार की गई थी। जिसका निःशुल्क सफर सतत् जारी है। इस प्रदर्शनी के निःशुल्क आयोजन के लिये कोई भी प्रतिष्ठित संस्था श्री किशोर श्रीवास्तव से सीधे इन नंबरों पर संपर्क कर सकती है संपर्क:  9868709348, 8447673015 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ हमारा संबल: